Indira Ekadashi 2024: आश्विन माह में कब है इंदिरा एकादशी? नोट करें शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

Indira Ekadashi 2024:आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाता है। अन्य एकादशियों की तरह ये एकादशी भी भगवान विष्णु को समर्पित है। इंदिरा एकादशी पितृपक्ष में पड़ती है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने वाले जातक को धन-समृद्धि के साथ-साथ उनके पितरों की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है।

Indira Ekadashi

इंदिरा एकादशी कब है? (When is Indira Ekadashi?)

•इंदिरा एकादशी 28 सितम्बर 2024, शनिवार (आश्विन, कृष्ण पक्ष एकादशी)

• एकादशी तिथि प्रारंभ – 27 सितम्बर 2024, शुक्रवार, 01:20 PM बजे

• एकादशी तिथि समाप्त- 28 सितम्बर 2024, शनिवार, 02:49 PM बजे

• पारण समय- 29 सितम्बर को 05:49 AM से 08:13 AM तक पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 04:47 PM

इंदिरा एकादशी के अन्य शुभ मुहूर्त (Other auspicious times of Indira Ekadashi)

•ब्रह्म मुहूर्त- 04:13 AM से 05:01 AM तक

• प्रातः सन्ध्या 04:37 AM से 05:49 AM तक

• अभिजित मुहूर्त- 11:24 AM से 12:12 PM तक

• विजय मुहूर्त- 01:48 PM से 02:36 PM तक

• गोधूलि मुहूर्त- 05:48 PM से 06:12 PM तक

• सायाहू सन्ध्या-05:48 PM से 07:00 PM तक

• अमृत काल 29 सितम्बर को 01:53 AM से 03:38 AM तक

• निशिता मुहूर्त- 11:24 PM से 12:13 AM (सितम्बर 29) तक

Indira Ekadashi

तो भक्तों, ये थी इंदिरा एकादशी के शुभ मुहूर्त से जुड़ी जानकारी। हमारी कामना है कि आपको इस व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त हो, पितरों को मोक्ष प्राप्त हो, और आप पर भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहे। हमारी कामना है कि आपको इस व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त हो, पितरों को मोक्ष प्राप्त हो, और आप पर भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहे।

ऐसे ही व्रत, त्यौहार व अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए धार्मिक सुविचार के साथ धन्यवाद 🙏🙏🙏

और पढ़ें ↘️ 

DHARMIK SUVICHAR 👇👇👇

dharmik suvichar

1 thought on “Indira Ekadashi 2024: आश्विन माह में कब है इंदिरा एकादशी? नोट करें शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि”

Leave a Comment