Shravana Putrada Ekadashi Date (2024):श्रावण पुत्रदा एकादशी कब है, क्या है शुभ मुहूर्त ?

Shravana Putrada Ekadashi Date (2024):सभी एकादशी तिथियों की तरह श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पुत्रदा एकादशी भी भगवान विष्णु को समर्पित होती है। ये एकादशी साल में दो बार आती है, पहली एकादशी श्रावण मास में, तो दूसरी पौष मास में पड़ती है। मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वाले जातक को संतान सुख और वाजपेय यज्ञ के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है।

Shravana Putrada Ekadashi

श्रावण पुत्रदा एकादशी Shravana Putrada Ekadashi कब है?

पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त 2024, (श्रवण, शुक्ल पक्ष, एकादशी)

• एकादशी तिथि प्रारंभ- 15 अगस्त, 10:26 AM

• एकादशी तिथि समाप्त- 16 अगस्त, 09:39 AM

पारण समय- 17 अगस्त को 05:51 AM से 08:05 AM तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय- 08:05 AM तक

श्रावण पुत्रदा एकादशी Shravana Putrada Ekadashi के शुभ मुहूर्त-

• ब्रह्म मुहूर्त – 04:24 AM से 05:08 AM तक

• प्रातः सन्ध्या- 04:46 AM से 05:51 AM तक

• अभिजित मुहूर्त- 11:59 AM से 12:51 PM तक

• विजय मुहूर्त- 02:36 AM से 03:29 PM तक

• गोधूलि मुहूर्त- 06:59 PM से 07:21 PM तक

• सायाहू सन्ध्या- 06:59 PM से 08:04 PM तक

• अमृत काल- 06:22 AM से 07:57 AM तक

• निशिता मुहूर्त- 17 अगस्त को 12:04 AM से 12:47 AM तक

तो भक्तों, ये थी श्रावण पुत्रदा एकादशी के शुभ मुहूर्त से जुड़ी जानकारी। हमारी कामना है कि आपको इस व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त हो, और आप पर भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहे।

ऐसे ही व्रत, त्यौहार व अन्य धार्मिक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए ‘धार्मिक सुविचार‘ के साथ

और पढ़ें ↘️

Leave a Comment