Sawan Second Somwar 2024 Date: “द्वितीय श्रावण सोमवार कब है?” सावन मास का दूसरा सोमवार व्रत बेहद खास, जानें शिव पूजा के लिए देखें योग और शुभ मुहूर्त

Sawan Second Somwar 2024 Date:साल के बारह महीनों में पड़ने वाले पर्व-त्योहार हमें ईश्वर से सीधे जोड़ते हैं। इसी प्रकार हिंदू कैलेंडर के पांचवें मास श्रावण में भी कई विशेष पर्व मनाए जाते है। ये महीना भगवान शंकर को बहुत प्रिय माना जाता है। और इस महीने में पड़ने वाला हर सोमवार शिव जी की उपासना करने व उनकी कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम दिन होता है। इस दिन शिव भक्त व्रत रखते है व विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा करते हैं।

Sawan Second Somwar 2024 Date

चलिए जानते हैं कि श्रावण का द्वितीय सोमवार Sawan Second Somwar 2024 Date कब है?

• सावन का द्वितीय सोमवार, 29 जुलाई को श्रवण, कृष्ण पक्ष की ‘नवमी तिथि’ पर पड़ रहा है।

• नवमी तिथि प्रारम्भ : 28 जुलाई, रविवार को शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगी।

• नवमी तिथि समापन 29 जुलाई, सोमवार को शाम 05 बजकर 55 मिनट पर होगा।

द्वितीय श्रावण सोमवार Sawan Second Somwar 2024 Date: शुभ मुहूर्त

चलिए अब जानते हैं श्रावण द्वितीय सोमवार Sawan Second Somwar 2024 Date के शुभ मुहूर्त-

• ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 03 बजकर 56 मिनट से प्रातः 04 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।

• प्रातः सन्ध्या मुहूर्त – प्रातः 04 बजकर 20 मिनट से सुबह 05 बजकर 24 मिनट तक होगा।

• अभिजित मुहूर्त – दिन में 11 बजकर 38 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

• विजय मुहूर्त – दिन में 02 बजकर 18 मिनट से 03 बजकर 11 मिनट तक रहेगा।

• गोधूलि मुहूर्त – शाम में 06 बजकर 45 मिनट से 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।

• सायाहू सन्ध्याकाल शाम में 06 बजकर 45 मिनट से 07 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।

• अमृत काल- सुबह 06 बजकर 17 मिनट से 07 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।

• निशिता मुहूर्त काल- रात 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट (30 जुलाई) तक रहेगा।

श्रावण के द्वितीय सोमवार Sawan Second Somwar 2024 Date की विशेषता

चलिए अब जानते हैं श्रावण के द्वितीय सोमवार की धार्मिक विशेषता क्या है? –

श्रवण मास में प्रतिदिन भगवान की पूजा व उन्हें जल चढ़ाने का विशेष महत्व है। जो जातक हर दिन भोलेनाथ की उपासना ना कर सकें, वे सोमवार को व्रत रखें और शिव आराधना करें। इस व्रत में श्रावण माहात्म्य और शिव महापुराण की कथा सुनने से विशेष पुण्य फल मिलता है। कुछ जातक सोमवार के दिन निर्जल व्रत रखते हैं, और कुछ जातक फलाहार या एक समय बिना नमक का भोजन करते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव अपने भक्त की हर मनोकामना शीघ्र पूर्ण करते हैं।

तो यह थी सावन के द्वितीय श्रावण सोमवार के शुभ मुहूर्त व तिथि जुड़ी पूरी जानकारी, हमारी कामना है कि आपका ये व्रत व पूजा अर्चना सफल हो, और भगवान शिव आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण करें।

श्रावण मास से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए धार्मिक सुविचार के साथ !

और पढ़ें ↘️ 

Leave a Comment